मथुरा । यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 73 के पास शाम को करीब साढे सात बजे चलती कार में आग लग गई। हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील क्षेत्र में गांव पालीखेडा के नजदीक हुआ। आग की पलटों में घिर कर स्विफ्ट कार पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि कार में सवार मथुरा के थाना हाइवे के सौंख रोड़ निवासी बंटी पुत्र गुलजारी लाल ने कूद कर अपनी जान बचा ली। कार में आग लगने और इस कारण यातायात प्रभावित होने की सूचना पर थाना नौहझील पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड की गाडी ने आग पर काबू पाया।