Aaj Ki Kiran

एआरटीओ कार्यालय का भवन निर्माण कार्य प्रारंभ

Spread the love



काशीपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए विभागीय अधिकारी छह वर्षों प्रयास में लगे थे। बजट स्वीकृत होने के बाद आखिरकार कार्यदायी संस्था ने नींव खुदाई का कार्य भी शुरू कर दिया है। इससे विभाग को प्रतिवर्ष होने वाले लाखों रूपये किराए खर्च से निजात मिल सकेगी।
दरअसल नवंबर 2013 से एआरटीओ कार्यालय किराए के भवन में संचालित हो रहा है। दो स्थानों पर किराए के भवन खाली करने के बाद अब कुंडेश्वरी रोड पर संचालित है। बार-बार भवन बदलने के चलते जसपुर, काशीपुर व बाजपुर से आने वाले लोगों को ड्राईविंग लाइसेंस, वाहन स्थानांतरण, टैक्स जमा, परमिट समेत विभिन्न कार्य कराने के लिए भटकना पड़ता था। वर्तमान में भवन का किराया भी पचास हजार से अधिक बताया जा रहा है। इससे पूर्व वाले भवन का किराया तो डेढ लाख से अधिक वहन होता था। इससे हर साल विभाग का लाखों रूपये किराये में चला जाता है। जिससे निजात पाने के लिए अधिकारियों ने मुख्यालय से स्थायी भवन बनाने की डिमांड की थी। स्वीकृति मिलने पर मुख्यालय ने भूमि की तलाश करने के निर्देश दिए थे। वर्ष 2017 में तत्कालीन एआरटीओ अनीता चंद ने काफी प्रयासों के बाद दोहरी वकील स्कॉर्ट फार्म में भूमि तलाश कर भवन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। जिसका प्रशासन व परिवहन अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। मुख्यालय ने पंसद आने पर उक्त भूमि पर भवन बनाने की मंजूरी दे दी। निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड को चयनित किया गया। जिसका पिछले साल कार्यों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद स्वीकृति मिलने पर भवन निर्माण के लिए करीब पांच करोड़ रूपये का बजट मंजूर कर दिया गया है। बोर्ड ने भी निर्माण कराने के लिए हल्द्वानी की एक कंपनी को जिम्मा सौंप दिया है। जिसे18 माह में भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करके देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *