एआरओ ने बीएलओ को दी निर्वाचन के बारे में जानकारी
नानकमत्ता । सहायक रिटर्निग ऑफिसर डॉ.अमृता शर्मा ने सोमवार को बीएलओ के साथ बैठक कर दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। सितारगंज, नानकमत्ता की आगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्य बहिष्कार के चलते बीएलओ ड्यूटी नहीं कर रही थीं। आचार संहिता लगते ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन स्थगित कर दिया। सोमवार को डॉ. अमृता शर्मा, नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बीएलओ के साथ बैठक कर निर्वाचन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाओं व दिव्यांग मतदाताओ की सूची एवं प्रारूप-12 (घ) बीएलओ को उपलब्ध कराए। बैठक में राजस्व निरीक्षक मोहिउद्दीन, रजिस्ट्रार कानूनगो लवकेश शर्मा, राजस्व उप निरीक्षक अनंत शर्मा मौजूद रहे। इधर, सुपरवाइजरों व बीएलओ ने मतदाताओं से सम्पर्क साधकर 19 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की अपील की। घरों व सार्वजिनक स्थलों में रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इधर, एआरओ डॉ. अमृता शर्मा, नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने निर्वाचन टीमों के साथ भ्रमण किया। आचार संहिता पालन के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया।