काशीपुर। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के भड़काऊ बयान पर राष्ट्रद्रोह का केस चलाये जाने की मांग को लेकर धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने महामहिम राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में कहा गया कि एआईएमआईएम के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने खुलेआम हिन्दू विरोधी बयान देकर जिस प्रकार हिन्दूधर्म व हिन्दू धर्मावल्मवियों का अपमान किया है, उससे सम्पूर्ण भारत के हिन्दू धर्मगुरु एवं हिन्दू समाज के लोगों की भावनाओं को गहरा आघात लगा है। हमें पूरा विश्वास है कि शौकत अली का शर्मनाक, अपमानजनक व हिन्दू भावनाओं को भड़काने वाला बयान एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुवुद्दीन ओवैसी के इशारे पर, हिन्दू समाज को अपमानित करने और धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देश में दंगे कराने व देश की शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को भंग करने का षड़यंत्र है। उन्होंने कहा कि हम शौकत अली व असुवुद्दीन ओवैसी को आगाह करना चाहते है कि वह हिन्दू धर्म में विश्वास रखने वालों को किसी भी प्रकार कम आंकने की गलती न करें तथा अपनी जहरीली जुवान पर ताला लगा लें। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा दिये गये राष्ट्र विरोधी बयान के लिये उनके विरु( राष्ट्रद्रोह का केस चलाया जाये व उन्हें तुरन्त गिरफ्तार किया जाये।