एआईआईएमएस का सैटेलाइट सेंटर खोलने के लिये मुख्य सचिव से मिला केडीएफ का प्रतिनिधि मण्डल

Spread the love


काशीपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के वाणिज्य सलाहकार निलंबुज शरण के द्वारा कुमाऊँ के लिये एआईआईएमएस के सैटेलाइट केन्द्र ऊधमसिंह जिले में स्थापित करने हेतू केन्द्र की संस्तुति की घोषणा का काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा ऊधमसिंह नगर में इस संस्था के लिये भूमि आवंटित की जानी है, जिसके लिये केडीएफ ने बाजपुर विधान सभा के एस्काॅर्ट भूमि  काशीपुर में खोलने की माँग की है। इसके लिये मुख्य सचिव स. सुखबिर सिंह संधू ;आईएएसद्ध से केडीएफ के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि कुमाऊँ के सभी मुख्य नगरों में मेडिकल काॅलेज खुल चुके हैं। काशीपुर, बाजपुर, रामनगर जो कि भौगोलिक दृष्टि से दोनों मंडलांे के मध्य है, में खुलने से इसकी उपयोगिता बढ़ेगी क्योंकि इस क्षेत्र में इसकी आवश्यकता बहुत अधिक है। यह क्षेत्र विकास की दौड़़ में राज्य बनने के बाद से पिछड़ गया हैं। मुख्य सचिव द्वारा काशीपुर फ्लाइओवर को अगले दो माह तक चालू करने हेतू हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने अवगत कराया कि काशीपुर से आईआईएम/ सिडकुल के लिये सीधी नई फोर लेन सड़क, नजीबाबाद से जसपुर के लिये सीधी सड़क की शीघ्र घोषणा की जायेगी। सिडकुल में 150 एकड़ भूमि डिफेन्स ऐन्सिलेरी उद्योग एवं शिक्षा का केन्द्र खोलने की केडीएफ की माँग पर गम्भीरता से चर्चा हुई। केडीएफ द्वारा की गई गत वर्षों में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित नहर पर रामनगर रोड से बाजपुर रोड तक बाईपास रोड, फोर लेन सड़क हेतू धनावंटन, द्रोणासागर को घोषित पर्यटन योजना का धन आवंटन, लक्ष्मीपुर माइनर योजना की स्वीकृति, नगर निगम को नालियों व नागरिक सुविधाओं हेतू धन आवंटन करने की माँग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई व उपाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने मुख्य सचिव की बैठक को एक प्रभावी एवं काशीपुर के लिये लाभदायक बैठक बताते हुए कहा कि इसके शीघ्र सकारात्मक निष्कर्ष निकलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello