काशीपुर। ऊर्जा निगम अलग-अलग स्थानों पर उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए शिविर लगाएगा।ऊर्जा निगम के एसडीओ मदनलाल टांक ने बताया कि कार्यालय में समस्याएं लेकर आने वाले उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए 30 सितंबर तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएंगे। बृहस्पतिवार को दो नंबर बिजली घर में शिविर लगाया गया। पहले दिन शिविर में ढाई लाख रूपये की वसूली की गई। बिल संशोधन, खराब बिजली मीटर बदलना, नये बिजली कनेक्शन आदि समस्याओं का भी निस्तारण किया गया।