काशीपुर। क्षेत्र में गणेश चतुर्थी का उत्सव उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। गली-मौहल्लों व कालौनियों में गणपति बप्पा मोरया के नारे गूंज रहे हैं। शोभायात्रा के उपरांत घर में पधारो गजानन जी… गीत के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा घरों व मंदिरों में स्थापित की जा रही है। सायंकाल गीत, संगीत व भजन कीर्तन का दौर शुरू होगा। अनन्त चतुर्दशी तक जारी रहने वाले श्री गणेश चतुर्थी उत्सव का उल्लास आज सुबह से ही क्षेत्र में नजर आने लगा। प्रतिमा स्थापित करने से पहले गाजे-बाजे के साथ भक्तगण शोभायात्रा लेकर निकल पड़े। शोभायात्रा प्रमुख मार्गो से होकर गंतव्य पहंुची और फिर प्रतिमा की स्थापना की गई। क्षेत्रभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। हर तरफ गणपति