उर्वशी दत्त बाली को किया सम्मानित

काशीपुर। डी-बाली ग्रुप की डायरेक्टर और काशीपुर मेयर की धर्मपत्नी, उर्वशी दत्त बाली को यहां माता मंदिर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर उत्तराखंड हिंदू वाहिनी संगठन महिला प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड इंप्रेस 2025 इंडिया प्राइम ब्यूटी की विजेता जय श्री पांडे को भी सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी और प्रदेश महामंत्री रुचि शर्मा तथा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी और जिला अध्यक्ष सोना सहित तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भरे इस समारोह में सम्मान ग्रहण करते हुए श्रीमती बाली ने भावुक शब्दों में कहा-असल में काशीपुर की हर महिला ही सुंदर है। मुझे क्राउन सिर्फ इसलिए मिला क्योंकि मैंने वहां तक पहुँचने का साहस और मेहनत की। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का अनुभव यही कहता है कि न कोई पुरुष बुरा होता है और न कोई महिला। दोनों ही घर को बनाने और संभालने के लिए एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा अक्सर कहा जाता है कि एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है, लेकिन यह अधूरी सच्चाई है। पूरी सच्चाई यह है की अगर एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ है, तो एक कामयाब औरत के पीछे भी एक समझदार पति का साथ होता है। तभी ज़िंदगी और रिश्ते दोनों मुकम्मल बनते हैं।