
काशीपुर। गुरुद्वारा बाईपास रोड पर उमंग फिल्म सिटी एवं सेल्फी पॉइंट बनकर तैयार हो गया है, जहां लोग दिल खोलकर फोटो व सेल्फी ले सकेंगे।
उमंग फिल्म सिटी के प्रबन्ध निदेशक ठा. विपिन चौहान ने सपत्नी रेखा चौहान, परिजनों एवं संबंधियों के साथ गत दिवस पूरे विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर पुत्री वैष्णवी सिंह एवं पुत्र पृथ्वी चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उमंग फिल्म सिटी का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि अब अच्छी लोकेशन के लिए लोगों को बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। हमने क्षेत्रावासियों के लिए उमंग फिल्म सिटी एवं सेल्फी पॉइंट की स्थापना के जरिये आपकी परेशानियों को कम करने का प्रयास किया हैं। विपिन चौहान ने बताया कि उमंग फिल्म सिटी एवं सेल्फी पॉइंट 2500 स्क्वायर फुट इंडोर वातानुकूलित एवं दर्जनों आकर्षक फोटो/सेल्फी/वीडियो प्वॉइंट्स सुसज्जित है। उन्होंने बताया कि बच्चे हांे या बड़े सभी उमंग फिल्म सिटी एवं सेल्फी पॉइंट से प्रभावित होंगे और सेल्फी लेंगे। उन्होंने बताया कि यहां सभी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्टेटस वीडियो एंड फोटो, सेल्फी, शॉर्ट वीडियो पोस्ट, फेसबुक रील्स, इंस्टाग्राम रील्स, यूटड्ढूब के लिए वीडियो, ब्लॉग वीडियो, बर्थडे फोटोग्राफी और वीडियो, वैवाहिक वर्षगांठ की फोटोग्राफी, वीडियो, प्री वेडिंग शूट के लिए बेहतरीन लोकेशन है। यहां पूर्णता एयर कंडीशनर, पार्किंग, मेकअप रूम, अल्ट्रा हाईफाई लाइट्स सिस्टम, सीसीटीवी, फ्री वाईपफाई, फुल पावर बेकअप और उसके साथ आनंद रेस्ट्रो फूडकोर्ट भी उपलब्ध होगा।