काशीपुर। कुंडेश्वरी रोड पर चैती चौराहा के निकट मोटेश्वर महादेव मंदिर के पीछे एक कालौनी में सड़क निर्माण न होने से लोग असुविधाओं से जूझ रहे हैं। उनके द्वारा नगर निगम महापौर को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग उठाई गई है। वार्ड न. 3 अंतर्गत चैती मेला परिसर स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर के पीछे महादेव नगर में तमाम लोगों ने नये मकान बनाये हैं। किन्तु सड़क निर्माण न होने से काफी दिक्कत पेश आ रही है। ज्ञापन सौंपकर उन्होंने बताया कि नई सड़क का निर्माण सुनील कश्यप के मकान से हरपाल कश्यप के मकान तक (करीब 200 मीटर) होना
है।कालौनीवासियों ने महापौर.को बताया कि प्लाट क्रय के वक्त कालोनाइजर ने क्रेताओं से वायदा किया था कि उन्हें सड़क की सुविधा, बहल्ला नदी पर पिचिंग के साथ ही बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, किंतु कालोनाईजर द्वारा आज तक कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी गयी है। ज्ञापन सौंपने वालों में पीएस मेहता, हरपाल सिंह, नरेश सिंह, वीर सिंह विजय, भगवान दास, जय प्रकाश, ममता तिवारी, मोहित कुमार, सुनीता, राजीव सिंह, संजीव कुमार, सुमन, सचिन गुप्ता आदि थे।