काशीपुर। उत्तराखंड विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने लक्ष्मीपुर पट्टी में ढेला नदी से होने वाले कटाव की स्थिति देखी। उन्होंने लक्ष्मीपुर माइनर का निरीक्षण किया। सोमवार को पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर और पार्षद संघ अध्यक्ष रुबी सैफी ने बताया कि तीन किमी लंबी लक्ष्मीपुर माइनर का प्रस्ताव निगम प्रशासन ने कई बार शासन को भेजा लेकिन स्वीकृति नहीं मिली। इस दौरान कांगे्रसियों ने उन्हें समस्याओं के सम्बन्ध में एक ज्ञापन भी सौंपा। कापड़ी ने कहा कि वह इस बार विधानसभा सत्र में इन दोनों मुद्दों को प्रश्न बनाएंगे और सरकार से जवाब लिया जाएगा। इस मौके पर संदीप सहगल, मुशर्रफ हुसैन, आसिफ रजा, तौकीर अंसारी, ताहिर चैधरी, नौशाद हुसैन, शाह आलम व राशिद फारुकी आदि मौजूद रहे।