उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रो की सूची का भौतिक परीक्षण कर लेःजिलाधिकारी

Spread the love

रूद्रपुर । आगामी परिषदीय बोर्ड परीक्षा की बैठक को शांतिपूर्ण व नकलविहिन सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज विडियो कांफ्रेस के माध्यम से जनपद के उपजिलाधिकारियों के साथ वार्ता की। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों से कहा अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रो की सूची का भौतिक परीक्षण कर ले, आवश्यकता होने पर परीक्षा केन्द्रो का पुनरीक्षण समय से करवा लिया जाए ताकि सूची फाइनल की जा सके। उन्होने कहा विगत वर्षाे की आयोजित परीक्षा के अनुसार यदि कोई परीक्षा केन्द्र संवेदनशील किया जाना है या संवेदनशील की सूची से हटाया जाना है, इस कार्यवाही को पूर्ण कर ले। उन्होने कहा जिन स्कूलों में प्रधानाचार्य नही है, उन केन्द्रों पर केन्द्र पर्ववेक्षक तैनात किये जाए। उन्होने कहा परीक्षा केन्द्रो पर पर्यवेक्षकों की विजिट शीट रखे, उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट करे। उन्होने कहा यदि किसी परीक्षा केन्द्र में कोई अप्रिय घटना होती है, उसकी सूचना लिखित रूप में उसी दिन संबंधित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करायंे ताकि तुरन्त कार्यवाही की जा सके।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य ने बताया इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 38861 परीक्षार्थी सम्मिलत होंगे। उन्होने बताया इस वर्ष हाईस्कूल संस्थागत परीक्षा में 11304 बालक व 10586 बालिका, हाईस्कूल व्यक्तिगत परीक्षा में 215 बालक व 117 बालिका कुल 22222 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार उन्होने बताया इण्टर संस्थागत परीक्षा में 7621 बालक व 8512 बालिका, इण्टर व्यक्तिगत परीक्षा में 263 बालक व 243 बालिका कुल 16639 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उन्होने बताया इस वर्ष जनपद में 94 मिश्रित परीक्षा केन्द्र तथा 07 एकल परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उन्होने बताया जनपद के सबसे बडा परीक्षा केन्द्र जनता इण्टर कालेज रूद्रपुर है जिसमें 1187 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे साथ ही सबसे छोटा परीक्षा केन्द्र रा0उ0मा0वि0तुर्कागौरी है जिसमें 75 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, उपजिलाधिकारी प्रत्युष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello