
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( काशीपुर )
उत्तराखंड के जनपद उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत बनाये गए बैरियरों पर पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर ,बाजपुर द्वारा पुलिस टीम के साथ दोनों प्रदेशों में आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण व चुनावों को सकुशल सम्पन कराने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ क्षेत्राधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बेरियर, चेक पोस्ट पर प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी काशीपुर व बाजपुर क्षेत्र के यूपी के रामपुर जनपद मुरादाबाद किस सीमा पर बनी बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । थाना कुंडा कि ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर स्थित सूर्या चौकी , थाना जसपुर के गांव सन्यासी वाला, ब ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित तालमपुर में आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों एवं व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। संदिग्ध लोगों पर पे नहीं निगाह रखी जा रही है ।