Aaj Ki Kiran

उद्योगों में आईटीआई पास युवाओं की मदद करेंगे अफसर

Spread the love

उद्योगों में आईटीआई पास युवाओं की मदद करेंगे अफसर
हल्द्वानी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले युवाओं को रोजगार दिलाने में अब आईटीआई के अफसर भी मदद करेंगे। उनके रोजगार की राह आसान करने के लिए वह उद्योगों में जाकर नौकरी और अप्रेटिंस के लिए उद्योगपतियों से बात करेंगे। प्रथम चरण में तीन जिले ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून का चयन किया गया है। इसके लिए पांच अधिकारी और कर्मचारियों की टीम बना दी गई है। आईटीआई निदेशालय के प्रभारी संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल ने शनिवार को सर्कुलर जारी कर 21 मई से उद्योगपतियों के साथ कार्यशाला करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के आईटीआई में 36 ट्रेडों में पढ़ाई होती है, लेकिन अब तक आईटीआई में पढ़ाई पूरी करने के बाद युवाओं को अप्रेटिंस और आसानी से रोजगार नहीं मिल पाता है। कई कंपनियों में प्लसमेंट के बाद भी उचित मानदेय नहीं मिल पाता है। ऐसे में युवा परेशान रहते हैं। लिहाजा अब आईटीआई निदेशालय हल्द्वानी ने इस परेशानी को दूर करने की पल शुरू कर दी है। प्रभारी संयुक्त निदेशक ने बताया कि निदेशालय की टीम उद्योगपतियों से मिलकर उनके कंपनी में रोजगार के लिए रिक्त पद और अप्रेटिंस की स्थिति की जानकारी जुटाएगी। इसके बाद युवाओं के लिए रोजगार और अप्रेटिंस कराने के लिए बात करेगी। इसके बाद युवाओं को रोजगार के लिए भेजा जाएगा। 21 मई कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर्स आॅफ कामर्स इंडस्ट्रीज काशीपुर, 24 मई सिडकुल वेलफेयर सोसायटी पंतनगर, 28 मई सिडकुल वेलफेयर एसोसिएशन हरिद्वार, 29 मई इंडियन इंडस्ट्री देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *