उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी मे दुनिया के सभी रिकार्ड को तोडे

Spread the love

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी मे दुनिया के सभी रिकार्ड को तोडे

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी मे दुनिया के सभी रिकार्ड को तोडे
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी मे दुनिया के सभी रिकार्ड को तोडे

मुंबई । भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी मे दुनिया के सभी रिकार्ड को तोड़ दिये हैं। अनंत राधिका की शादी सारी दुनिया के देशों में चर्चाओं में है। अंबानी परिवार ने दो प्री वेडिंग सेशन के आयोजन किये। एक प्री वेडिंग का आयोजन उनकी जन्मस्थली गुजरात में हुआ। दूसरा विदेश के दो देश इटली और रोम में हुआ। हजारों करोड़ों रुपए प्री वेडिंग सेशन में खर्च किए गए। दुनिया भर से अतिथियों को बुलाया गया। बड़े-बड़े राजनेता, कॉरपोरेट,फिल्मी हस्तियां, प्री वेडिंग समारोह में शामिल हुए। इस तरह की प्री वेडिंग और शादी का आयोजन इसके पहले कभी नहीं हुआ। जैसा मुकेश भाई अपने बेटे की शादी में कर रहे हैं। भारत के राजा महाराजाओं में भी इस तरह की शादी का कोई उल्लेख नहीं मिलता है। जिस तरह की शादी मुकेश भाई कर रहे हैं।
12 जुलाई को अनंत और राधिका की शादी मुंबई मे होने जा रही है। इस शादी में भाग लेने के लिए दुनिया भर से हजारों विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किए गए हैं। मुंबई में होने वाले इस शादी समारोह की भव्यता, इस पर किए जाने वाला खर्च, देवी देवताओं और राजा महाराजाओं की शादी में भी नहीं किया गया,जैसा मुकेश भाई कर रहे हैं।
विशिष्ट आमंत्रण पत्र
हजारों वीवीआईपी अतिथियों को लाखों रुपए कीमत का निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इस निमंत्रण पत्र में एक चांदी का मंदिर है। इस मंदिर में 4 सोने की मूर्तियां हैं। दूसरा निमंत्रण पत्र गोल्डन बॉक्स में है। लाल रंग के आमंत्रण पत्र को खोलने पर चांदी का मंदिर सामने आता है। इसमें गणपति, राधा कृष्ण और दुर्गा मैया की सोने की मूर्ति है। जैसे ही बॉक्स खुलता है विष्णु मंत्र का उच्चारण शुरू हो जाता है।
एक अन्य कढ़ाई वाले बॉक्स में भगवान विष्णु की तस्वीर है। इसमें भगवान के हृदय में लक्ष्मी जी विराजमान है।
एक अन्य निमंत्रण पत्र छोटे से लिफाफे में नीता अंबानी का हस्तलिखित पत्र है। जिसमें वह अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रण और शादी कार्यक्रम की  जानकारी है। आमंत्रण पत्र के ऊपरी हिस्से में बैकुंठ धाम का चित्र है।
एक अन्य पाउच में कश्मीर के कलाकारों द्वारा बनाई गई पश्मीना शाल है। एक अन्य पाउच को खोलने पर अनंत राधिका के नाम के पहले अक्षर का कढ़ाई वाला रुमाल है। अंत में ऋग्वेद का श्लोक भी लिखा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello