फोटो-3 पटाखा बाजार को लेकर उपजिलाधिकारी के साथ बैठक करते दीपक बाली व अन्य
काशीपुर। भाजपा नेता दीपक बाली के प्रयासों के चलते दीपावली पर लगने वाला पटाखा बाजार अब चैती मेला प्रांगण की बजाए इस वर्ष भी उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में ही लगेगा।
विदित हो कि इस बार प्रशासन द्वारा दीपावली पर लगने वाले पटाखा बाजार को उदयराज मैदान से हटाकर चैती मैदान में लगाने का निर्देश दिया गया था, जिस पर पटाखा बाजार के सभी व्यापारी पिछले कई दिनों से काफी परेशान थे। उन्होंने काफी प्रयास किए मगर कोई भी उनकी मदद नहीं कर पाया। हार थक कर इन व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में भाजपा नेता दीपक बाली को अपनी समस्या बताई। व्यापारियों का कहना था कि फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते तथा चीमा चौराहे पर क्रॉसिंग के समय लगने वाले जाम के कारण व्यापार पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ही साथ ही जनता को भी पटाखों की खरीदारी करने के लिए चैती मैदान तक आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों और जनता के दर्द को देखते हुए भाजपा नेता दीपक बाली ने तत्काल मौके पर ही उपजिलाधिकारी से मोबाइल पर बात कर मिलने का समय लिया तथा व्यापारियों के साथ उनसे मिलकर इस समस्या को रखा। उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल पटाखा बाजार चैैती मेला प्रांगण की बजाय उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में ही लगाने की सहमति दे दी। इस सहमति के मिलने से व्यापारियों में खुशी देखी गई और उन सभी ने भाजपा नेता श्री बाली और उपजिलाधिकारी का आभार जताया।