Aaj Ki Kiran

उदयराज कालेज व किसान इंटर कालेज के विद्यार्थियांे का दौड़ में रहा दबदबा

Spread the love

उदयराज कालेज व किसान इंटर कालेज के विद्यार्थियांे का दौड़ में रहा दबदबा

उदयराज कालेज व किसान इंटर कालेज के विद्यार्थियांे का दौड़ में रहा दबदबा
उदयराज कालेज व किसान इंटर कालेज के विद्यार्थियांे का दौड़ में रहा दबदबा

प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी व अतिथिगण
काशीपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू ने किया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री साहू तथा प्रतियोगिता आयोजक उदयराज हिंदू इंटर कालेज प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने अंडर 17 बालक तथा बालिका वर्ग 800 मी दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। पहले दिन आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अंडर-14 बालक वर्ग 100 मी व 200 मी दौड़ में अयान कादिर उदयराज प्रथम, 400 मी में कासिम शिवलाल पुर प्रथम, 600 मी. में शिवा किसान कुंडेश्वरी प्रथम, गोला फेंक में अभय सिंह न्यू सनराइज, ऊंची कूद में अखिलेश किसान इंटर कालेज कुंडेश्वरी चक्का फेंक में सुधांशु राणा आरएस ढिल्लो महादेव नगर प्रथम रहे। अंडर 17 बालक वर्ग 100 मी दौड़ में रिहान बिलाल उदयराज, 200 मी, 400 मी, 800 मी तथा 1500 मी में आदर्श चौधरी उदयराज हिंदू इंटर कालेज प्रथम, 3000 मी में दिपांशु प्रथम रहे। ऊंची कूद में गुलशन उदयराज गोला फेंक में नितिन आरएस ढिल्लो, चक्का फेंक में दिपांशु रा कन्या इंटर कालेज प्रतापपुर, भाला फेंक में फरहान उदयराज कालेज प्रथम रहे। ब्लॉक समन्वयक गौरव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त 17 व 18 अक्टूबर को फौजी मटकोटा रूद्रपुर में होने वाली जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताओं के साथ एथलीट स्पर्धाओं का समापन हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक गौरव शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, कौशलेश गुप्ता, चौ नवनीत सिंह, चंद्रशेखर सिंह, पवन कुमार, मदनपाल सिंह रोहेला, मनोज कुमार विश्नोई, मोहन सिंह मेहरा, मौ असलम, अनामिका वर्मा, अंजना राज, संगीता रावत समेत व्यायाम शिक्षक एवं अतिथि मौजूद रहे।