उदयराज कालेज में पुस्तक प्रदर्शनी व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह में आयोजित विश्व पुस्तक दिवस तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल समेत पदाधिकारियों ने मेयर को सम्मानित किया।
मेयर दीपक बाली ने पहलगाम में आंतकी हमले में मारे गए निर्दाेष पर्यटकों की घटना को बेहद दुःखद बताते हुए छात्र छात्राओं एवं अतिथियों के साथ मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्र(ांजलि दी। उधर मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने चित्रकला, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताओं आदि में भाग लिया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने विद्यालय के पूर्व छात्र रहे महापौर श्री बाली के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़कर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू, विद्यालय उपाध्यक्ष हिमांशु गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल, राजीव कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, अभिषेक गोयल, विशिष्ट अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय संयोजक तुषार कांत आर्य, कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्या रिंकू, मेजर मुनीशकांत शर्मा, महेश चंद्र आर्या, पंकज कुमार अग्रवाल, मुकेश मिश्रा, कौशलेश गुप्ता समेत अतिथि मौजूद थे।