
काशीपुर। मानपुर गांव स्थित सदाशिव.ए.एन.मेंहदीद्ता सेकेंड्री स्कूल में उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रामेंद्र कुमार ओझा व कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सांसद एवं विद्यालय अध्यक्ष के.सी.सिंह बाबा समेत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि श्री ओझा ने स्वयं सेवकों से समाज सेवा का भाव रखते हुए सर्वेक्षण गांव में साक्षरता अभियान चलाने की बात कही। बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य अभिषेक गोयल ने शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने स्वयं सेवकों से सर्दी के मौसम में अपना ध्यान रखते हुए उनको सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि सदाशिव स्कूल प्रबंधक रवि मेंहदीदत्ता ने छात्रों से ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रखते हुए अनुशासन बनाए रखने की मंशा जाहिर की। अंत में प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन मनोज विश्नोई ने किया। इस अवसर पर सदाशिव सेकेंड्री स्कूल प्रधानाचार्या अनामिका मेंहदीदत्ता, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राजीव गुप्ता, वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज शर्मा, कौशलेश गुप्ता, पंकज कुमार तिवारी, शुभम लोहनी, मोहन चंद्र सत्यवली, मनोज विश्नोई, मोहन लाल समेत अतिथि एवं स्वयं सेवक मौजूद थे।