Aaj Ki Kiran

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थियों में उत्साह

Spread the love

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थियों में उत्साह
काशीपुर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2023-24 सत्र की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न करवाने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त दिखा।
पूरे प्रदेश भर में आज से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, जोकि 16 मार्च तक संचालित होगी इसके लिए प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं में जहां खासा उत्साह देखा गया, तो वहीं पेपर से पूर्व घबराहट भी साफ देखी गई। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। अधिकांश परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। छात्र एवं शिक्षकों को मोबाइल फोन परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा शुरू होने से पूर्व छात्र-छात्राओं की दो बार तलाशी ली गई। पूरे उधम सिंह नगर जिले में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 8 एकल परीक्षा केंद्र व 92 मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं। पूरे जनपद भर में 12 परीक्षा केंद्र संवेदनशील है। काशीपुर विकास खण्ड के खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि काशीपुर विकासखंड में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। काशीपुर विकासखंड को परीक्षाओं की दृष्टि से दो सेक्टर में बांटा गया है। काशीपुर विकासखंड में इंटरमीडिएट में इस बार कुल 2 हजार 367 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं जिसमें से संस्थागत 2 हजार 191 और 176 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 3 हजार 165 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं जिसमें से संस्थागत 3,076 और 89 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *