Aaj Ki Kiran

उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के अल्मोड़ा कार्यकारणी का गठन

Spread the love


अल्मोड़ा- आज उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन अल्मोड़ा ईकाई का गठन किया गया. सर्वसहमति से नवीन उपाध्याय को अध्यक्ष. चन्दन नेगी को महामंत्री चुना गया. अन्य पदाधिकारियों में किशन जोशी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष. अनिल सनवाल को उपाध्यक्ष, नसीम अहमद मंत्री. प्रमोद जोशी कोषाध्यक्ष. प्रकाश आर्या को संगठन मंत्री चुना गया. इसके अवाला डा. हयात सिंह रावत व राजेन्द्र रावत को संरक्षक चुना गया. तहसील ईकाई के गठन के लिए भनोली तहसील हेतू नवीन सनवाल और सोमेश्वर तहसील के लिए नरेन्द्र मोहन नयाल को संयोजक बनाया गया है।
अल्मोड़ा ईकाई के चुनाव के लिए प्रदेश कार्यकारणी यूनियन के प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी. प्रदेश संगठन मंत्री तिलकराज व उधम सिंह नगर के महामंत्री विनोद सिंह उपस्थित रहे। कार्यकारणी के गठन के बाद सभी ने एकजुटता के साथ पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत रहने की बात कही, प्रदेश पदाधिकारियों ने नव नियुक्ति जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य हिमांशु लटवाल. संतोष बिष्ट. पवन नगरकोटी. शिवेन्द्र गोस्वामी. एमडी खान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *