उत्तराखण्ड के लिए रुद्राक्ष, अक्षत, भानु ने जीता कांस्य पदक
देहरादून। आंध्र प्रदेश के राजसुंदरी में आयोजित नेशनल सब जूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता के एपी वर्ग में उत्तराखंड ने कांस्य पदक जीता। एपी इवेंट में सोशल बलूनी फेंसिंग एकादमी के खिलाड़ी रुद्राक्ष राणा, अक्षत पुंडीर और भानु प्रताप घरिया ने उत्तराखंड के लिए कांस्य पदक हासिल किया। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रतियोगिता 25 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की गयी। उत्तराखंड फेंसिंग टीम के कोच प्रदीप कोठारी ने बताया कि प्राकाम्य कोठारी ने भी एकल स्पर्धा में पांचवा स्थान हासिल किया। प्राकाम्य भी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल का छात्र है। प्रतियोगिता में देश भर से 14 वर्ष की आयु के 750 खिलाड़ी और 32 टीमों ने भाग लिया।