
काशीपुर।उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की कवायद लगातार चल रही है. इसी कड़ी मे देहरादून के परेड ग्राउंड मे स्थित हुई प्रदेश स्तर की एक प्रतियोगिता में 7 वर्ष की आयु में अब्दुल्लाह कबीर खान ने दो मेडल जीते हैं। कास्य पदक, स्वर्ण पदक किक बॉक्सिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कोच मार्शल आर्ट्स येतेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तराखंड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड स्टेट किकबॉक्सिंग,कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। स्टेट प्रतियोगिता में जीतने के बाद अब्दुल्लाह कबीर खान अब चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगे।
उधर काशीपुर पहुंचने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अब्दुल्लाह कबीर खान का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन व उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। कुश्ती उत्तराखंड केसरी एडवोकेट नसीम पहलवान ने कोच येतेंद्र कुमार को सम्मानित किया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस कुश्ती कोच विरेन्द्र यादव व ऐथलेटिक संघ के जिला उपाध्यक्ष सरफराज चौधरी का स्वागत किया गया। इस दौरान अजीम खान एडवोकेट, साहिल खान उर्फ शालू पहलवान, मौ वसीम, मौ कदीम, मौ अमजद, मौ आसिफ, मौ राकिम, अंकुर शर्मा, शुभम कुमार, शमीम अहमद आदि मौजूद थे।