देहरादून। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से पहाड़ की ऊंची चोटियों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है। चारधाम समेत मसूरी, नैनीताल और आसपास की चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ और ये सिलसिला जारी है। शनिवार दोपहर बाद मौसम मसूरी पर मेहरबान हुआ। मसूरी-धनोल्टी समेत आसपास के इलाकों में जोरदार हिमपात हुआ। हालांकि, मसूरी बाजार में बेहद हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इस बीच पर्यटकों ने हिमपात का जमकर लुत्फ उठाया। धनोल्टी मार्ग पर अचानक यातायात का दबाव बढऩे के कारण देर शाम तक काफी जाम लगा रहा। धनोल्टी के आलू फार्म और व्यू प्वाइंट में कल से अभी तक एक फीट हिमपात हो चुका है। बर्फबारी अभी जारी है। लाल टिब्बा, सुरकंडा, कद्दूखाल, काणाताल में भी भारी हिमपात हुआ है। वहीं, लालटिब्बा-चारदुकान, हाथीपांव-जार्ज एवरेस्ट, कंपनी बाग, बिनोग हिल में अच्छी बर्फबारी हुई। इसके अलावा मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित बुरांशखंडा, धनोल्टी, बटवालधार, कद्दूखाल, सुरकंडा, काणाताल, नागटिब्बा में करीब आधा फीट हिमपात हुआ। धनोल्टी मुख्य बाजार में भी काफी देर तक हल्की बर्फबारी होती रही। इस दौरान तापमान शून्य के करीब पहुंचने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी। मसूरी से लेकर धनोल्टी तक जगह-जगह पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। इसके अलावा मसूरी से चकराता के बीच स्थित ऊंची पहाडिय़ों पर भी बर्फबारी हुई। वहीं निचले क्षेत्रों में दिनभर रिमझिम बारिश से प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को भी पहाड़ी जिलों में हिमपात का दौर जारी रह सकता है। साथ ही मैदानों में कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। उत्तराखंड में शुक्रवार की देर रात से ही देहरादून, हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में दिनभर रिमझिम बारिश का सिलसिला चल रहा है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, हर्षिल, चौखंभा, धनोल्टी, नागटिब्बा, मसूरी, नैनीताल, मुनस्यारी समेत तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छा खासा हिमपात हो चुका है। मैदानों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी सूचना है। इस बीच ज्यादातर क्षेत्रों के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 24 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्र के साथ मैदानी इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। 25 जनवरी को भी पर्वतीय क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहेगा। 26 जनवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। यलो अलर्ट जारी : 24 जनवरी तक उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकेगी। साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है। रविवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल जिले में इसी तरह का मौसम रहेगा।