ऋषिकेश। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, चमोली में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. हिमालयन बेल्ट में फाल्ट लाइन के कारण लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं और भविष्य में इसकी आशंका बनी हुई है. इसी फाल्ट पर मौजूद उत्तराखंड में लंबे समय से बड़ी तीव्रता का भूकंप न आने से यहां बड़ा गैप भी बना हुआ है. इससे हिमालयी क्षेत्र में 6 मैग्नीट्यूड से अधिक के भूकंप के बराबर ऊर्जा एकत्र हो रही है.आज भूकंप के झटके से फिर थर्राई उत्तराखंड धरती। लोग घबराकर घर से बाहर की ओर भागे। ये 3 दिन में दूसरी बार आया है। इतने कम समय मे बार बार भूकंप आना अच्छे संकेत नही हैं। यह लगभग 54 सेकंड महसूस किए गए। नेपाल रहा भूकंप का केंद् बिंदु।