उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री से की भेंट
फोटो-3 शिक्षा मंत्री से भेंट करते हुए
काशीपुर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मेजर स्वतंत्र कुमार मिश्रा समेत प्रतिनिधि मंडल ने रुद्रपुर नगर निगम सभागार में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा नर्सिंग आफीसर्स को वितरित किए जा रहे नियुक्ति पत्र के दौरान शिष्टाचार भेंट की। साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष मिश्रा ने शिक्षकों की मांगों के निस्तारण के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों और संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक कराने का अनुरोध किया। इस सन्दर्भ में शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने जल्द बैठक बुलाने के लिए आश्वस्त किया। उधर पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट से भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रांतीय प्रवक्ता कौशलेश गुप्ता, मनोज शर्मा, रमेश कुमार पांडेय समेत शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।