
काशीपुर। नगर निगम काशीपुर के पार्षद शिवांश गोले ने कश्यप महासभा काशीपुर सभागार में उत्तराखंड की सबसे बड़ी कांवड़ के निर्माण का विधिवत पूजन कर प्रारंभ किया। ज्ञात हो कि महाकाल कावड़ कमेटी कटरामालियान काशीपुर के बैनर तले विगत 12 वर्षों से निरंतर उत्तराखंड की सबसे बड़ी कांवड़ में हरिद्वार से गंगा का पवित्र जल भरकर पैदल मार्ग से लाकर भगवान मोटेश्वर महादेव को अर्पित किया जाता है। कांवड़ का निर्माण भानु कश्यप, सनी कश्यप और उनकी टीम के द्वारा लगभग एक माह तक किया जाता है तथा कावड़ को एक बार में लगभग एक दर्जन से अधिक कांवड़ियों द्वारा कंधे पर रखकर चलना होता है। कैलाश चंद्र प्रजापति एडवोकेट ने कहा कि धर्म रक्षितः रक्षिते अर्थात यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तभी धर्म हमारी भी रक्षा करेंगे। इस तरह के धार्मिक आयोजनों से आने वाली पीढ़ी में धर्म के प्रति भावना जागृत होती है और आने वाली पीढ़ी में धर्म के प्रति संस्कार भी आते है। सभी सनातनियों की ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर साझेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। इस अवसर पर आदेश कश्यप, नरेश कश्यप एडवोकेट, आयुष प्रजापति, सन्नी कश्यप, मनीष कश्यप, विनोद तोमर, संजीव कश्यप, राजीव कश्यप, आनंद प्रजापति, मुकेश कश्यप, दीपक यादव, मुकेश कश्यप, सचिन तोमर, मनीष यादव,कृष्ण पेंटर, चुन्ना कारीगर तथा पारस तोमर आदि भक्त उपस्थित रहे।
