देहरादून। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में उत्तराखंड की बेटी नेहा चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके उत्तराखंड का मान बढ़ाने का काम किया है अब जल्द ही नेहा चैहान को राष्ट्रीय स्तर पर युवा कांग्रेस के प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाएगी। युवा कांग्रेस द्वारा पूरे भारतवर्ष में से प्रत्येक राज्य से 20-20 ऐसे लोगों का चयन किया गया था जोकि अपने प्रदेश में बेहतरीन प्रवक्ता हो या बहुत अच्छा बोलते हो इसी प्रतियोगिता का फाइनल नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें नेहा चौहान ने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल किया। इनका मुख्य मुद्दा बेरोजगारी एवं महंगाई था। आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि चैहान को आज देहरादून आगमन पर सम्मानित करने का काम किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लाल चंद शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, प्रदेश प्रवक्ता आयुषी, प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती, जिला महासचिव सुमित सिंह, प्रदेश सचिव पुनीत सिंह, महानगर सचिव शर्मा आदि मौजूद रहे।