चंपावत । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चंपावत से उप चुनाव लड़ने की खबर के बाद से पूर्णागिरि मंदिर समिति को उम्मीद है कि पूर्णा पर्वत स्थित मां पूर्णागिरि धाम भी राज्य का पांचवा धाम बन जाएगा। देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में इस समय केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित चारों धामों में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। ठीक इसी तरह कुमाऊं मंडल चंपावत के टनकपुर में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध 51 शक्तिपीठों में से एक पूर्णागिरि धाम में इस वक्त भक्तों का तांता लगा हुआ है।
मंदिर समिति की मानें तो पूर्णागिरि धाम में हर साल 50 लाख से ज्यादा श्रद्धांलु मां के दर्शन के लिए आते हैं, जिसमें से 30 लाख श्रद्धांलु 3 महीने यानी मार्च से जून तक चलने वाले मेले में मां के दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में मंदिर समिति और श्रद्धांलु चार धाम की तर्ज में पूर्णागिरि धाम को भी विकसित करने की उम्मीदें सीएम धामी से लगाए हुए हैं।
चम्पावत से उपचुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कई मौकों पर खुद कह चुके हैं कि उन्हें मां पूर्णागिरि ने ही चम्पावत बुलाया है और चम्पावत से उपचुनाव में टिकट फाइनल होने से पहले सीएम अपने परिवार के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे। ऐसे में भाजपा नेता भी उम्मीद लगाए हैं कि चार धाम की तर्ज पर साल भर मां पूर्णा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
राहुल इटैलियन चश्मा उतारकर देखें पिछले आठ सालों में देश में कितना काम हुआ रू अमित शाह
-केंद्रीय गृहमंत्री ने नामसाई में 1000 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नामसाई में एक हजार करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में राज्य में पर्यटन को बढ़ाने के लिए, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दुरुस्त करने के लिए, ढ़ांचागत विकास के लिए पेमा खांडू और नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकार ने वह किया है, जो पिछले 50 सालों में भी नहीं हुआ।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कांग्रेसी मित्र बोलते हैं कि 8 साल हो गए पीएम मोदी ने क्या किया? कांग्रेस वाले आंख बंद करके विकास को ढूंढ रहे हैं। राहुल बाबा इटालियन चश्मा निकाल दो और भारतीय चश्मा पहन लो तो मालूम पड़ेगा कि 8 साल में देश में क्या हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कांग्रेस नेता पूछते हैं कि 8 साल में देश में क्या हुआ, ये लोग आंखें बंद करके जाग रहे हैं। राहुल बाबा को अपना इतालवी चश्मा निकालना चाहिए और पीएम मोदी और सीएम पेमा खांडू द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखना चाहिए।