काशीपुर। विगत दिनों स्थानीय स्टेडियम में सांई द्वारा एक राज्यस्तरीय वेटलिफिटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसके अर्न्तगत समर स्डटी हॉल विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र गर्वित बब्बर पुत्र स्व. नीरज बब्बर एवं श्रीमती रीना बब्बवर ने 70 किलोग्राम समूह मे प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता मे गर्वित बब्बर ने अपने भार समूह मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। समर स्टडी हॉल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने गर्वित बब्बर को विद्यालय मे सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने छात्र को बधाई एवं आशीर्वाद दिया व उन्हे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।