काशीपुर। नौवीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2022 में जिला उधम सिंह नगर को चैंपियनशिप ट्राफी दिलाने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले विकास खण्ड काशीपुर में स्थापित उत्तराखंड राज्य की एक मात्र जीपीएस रेलवे स्पोर्ट्स एकेडमी काशीपुर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें राज्य स्तर पर हैंडबॉल ;बालक बालिकाद्ध 100 मीटर बालिका, जूडो एवं बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल तथा कराटे, जूडो, खो-खो, ताइक्वांडो में सिल्वर मेडल प्राप्त किये गए।
इस अवसर पर उक्त विजेताओं को तराश कर इस मुकाम तक पहुंचाने वाले स्पोर्ट्स एकेडमी संचालक शैलेश कुमार का खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आशा व्यक्त की गई कि भविष्य में काशीपुर विकासखंड पूरे प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने में सक्षम होगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक खेल समन्वयक सतीश विश्नोई को विद्यालय परिवार द्वारा खेल कैप पहना कर सम्मानित किया गया। उक्त उपलब्धियों को हासिल करने में नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास के खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर सीआरसी प्रभारी सुरेश सिंह, नीरज कुमार ;प्र.अ.द्ध, संजय राणा, ज्ञानेंद्र कुमार, अली हसन, जसविंदर कौर, हॉस्टल वार्डन संजीव विश्नोई एवं समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।