जहरीली धुएं से सांस लेने में दिक्कत
क्षेत्र के लोग परेशान
ठाकुरद्वारा/ भोजपुर ( मुरादाबाद )। पुलिस की लचर प्रणाली स्वस्थ ई कचरा जलाने वालों की प्रणाली दुरुस्त होने के कारण ई कचरे का जलाने का काम दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर है । भोजपुर के बाद अब ठाकुरद्वारा के गांव खरीद नगर के साथ-साथ अन्य गांव में भी ई कचरा जलाने वालों ने पैर पसार लिए हैं । ऐसा नहीं कि पुलिस अनजान बनी सब कुछ जानकारी होने के बाद भी यह कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है । ई कचरा जलाने के बाद निकलने वाला जहरीला धुआं क्षेत्र के लोगों की सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है I तमाम तरह की नई बीमारियां सांस लेने में दिक्कत त्वचा रोग आंखों में जलन कैंसर जैसी घातक बीमारी होने लोगों को चपेट में ले लिया है । ग्रामीण क्षेत्र के लोग अक्सर मेहनत मजदूरी कर रात को अपने घरों में सो जाते हैं इसी का फायदा उठाकर ई कचरा माफिया पुलिस से हम साज होकर फरीद नगर स्थित ढांडी नदी के जंगल में हरियाणा बंगाल बिहार राजस्थान दिल्ली महाराष्ट्र पंजाब आदि दूरदराज प्रदेशों से पहाड़ों में ई कचरा लाकर चोरी से अपने घरों में बे बने गोदामों में भी थोड़ा-थोड़ा कर चला रहे हैं । हालांकि पुरुष पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर हाल ही में कुछ लोगों को ई कचरा जलाने के अपराध में गिरफ्तार कर ई कचरा भी बरामद किया था । लेकिन इसके बाद भी यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । क्षेत्र के लोगों ने ई कचरा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की |