काशीपुर । इस बार भी पटाखा बाजार उदयराज हिन्दू इंटर काॅलेज के खेल मैदान में लगेगा। एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने बताया कि रामलीला मैदान के एक ओर एनएच और दूसरी ओर राज्य मार्ग है। दोनों मार्ग पर भारी भीड़ रहती है। पेट्राल पम्प भी पास में है। इसलिए वहां पर पटाखा बाजार लगाना उचित नहीं समझा है। संडे बाजार वाले स्थान के बराबर में एनएच रूद्रपुर का बाईपास है जिससे यातायात बाधित होने और सड़क दुर्घटना का खतरा है इसलिए संबंधित दुकानदारों, नेताओं से परामर्श के बाद उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के खेल मैदान में ही पटाखा बाजार लगाने का निर्णय लिया गया है।