काशीपुर। रामनगर रोड पर प्राचीनकालीन पायते वाली रामलीला का मंचन इस बार भी नहीं होगा। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के चलते श्रीराम कथा का आयोजन किया जायेगा। पायते वाली श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधन में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से रविवार रात झंडा जुलूस निकाला गया। इसमें सबसे आगे घोड़े पर सवार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामलीला की ध्वजा और एक बग्घी पर श्रीराम दरबार का स्वरूप विराजमान था। श्रीरामलीला मैदान से प्रारंभ हुआ झंडा जुलूस महाराणा प्रताप चौक से पार्क रोड, मेन बाजार, किला बाजार, गंगे बाबा मंदिर तिराहा, मुंशीराम चौराहा व रतन रोड होते हुए पुन: श्रीरामलीला मैदान पहुंचा। झंडा जुलूस में श्रीरामलीला कमेटी के प्रधान प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष सुशील कुमार आदि समेत कमेटी के पदाधिकारी शामिल थे। प्रधान प्रबंधक ने बताया कि अंनत चतुर्दशी को प्रतिवर्ष झंडा जुलूस निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन के कारण श्रीरामलीला मंचन के बजाय श्रीराम कथा का वर्णन कथावाचक श्री शांशक भारद्वाज जी के श्रीमुख से होगा। कथा 7 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक शाम 7.30 बजे से रात 10 बजे तक होगी। उन्होंने सभी श्रृद्धालुओं से कथा श्रृवण का आहवान किया है।