Aaj Ki Kiran

इस बार जनता व व्यापारियों से पेनल्टी न वसूले नगर निगमःदीपक बाली

Spread the love

काशीपुर। आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने नगर निगम से अनुरोध किया है कि वह इस बार नगर की जनता से हाउस टैक्स या अन्य देनदारियों के संबंध में कोई भी पेनल्टी न वसूले।
आप नेता दीपक बाली ने नगर आयुक्त को दिए पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के चलते लगातार दो-दो लाँकडाऊन झेल चुकी काशीपुर की जनता एवं व्यापारियों का बहुत बुरा हाल है ।व्यापारी एवं जनता आर्थिक रूप से बुरी तरह टूट चुके हैं और लाचारी भरा जीवन जी रहे हैं ।कारोबार ठप रहने से जनता के पास पैसा है ही नहीं इसलिए जनता खरीदारी करें भी तो कहां से? इस हालात में व्यापारियों का भी कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है जो अभी तक भी ठीक तरह से नहीं चल पा रहा है। ऐसे में काशीपुर नगर निगम को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र की जनता एवं व्यापारियों के आर्थिक संकट को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील व रचनात्मक रवैया अपनाएं और जो व्यापारी व आम जनता इस बार समय पर नगर निगम का हाऊस टैक्स या अन्य देनदारियां चूकता नहीं कर पाए उनसे इस बार 31 अक्टूबर के बाद ली जाने वाली 20% की पेनल्टी न वसूले और जिन से पेनल्टी वसूली जा चुकी है उनकी धनराशि वापिस की जाए । श्री बाली ने विश्वास जताया है कि नगर निगम काशीपुर की जनता एवं व्यापारियों के आर्थिक दर्द को समझते हुए यदि इस बार पेनल्टी नहीं वसूलती तो इसके लिए वह शहर की जनता की ओर से नगर आयुक्त और नगर निगम बोर्ड के व्यक्तिगत रूप से आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *