इसरो के जूनियर साइंटिस्ट की ही पत्नी निकली घर में हुई लूट की मास्टमाइंड

Spread the love


हरदोई । यूपी के हरदोई जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज इलाके में चार दिन पूर्व इसरो के जूनियर साइंटिस्ट के घर पर 25 लाख रुपए की लूट का खुलासा पुलिस ने किया है। लूट के आरोप में पुलिस ने जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी की बहन और एक महिला को गिरफ्तार किया है। अभी पुलिस को इस मामले में कुछ और लोगों की तलाश है।
पुलिस के अनुसार पत्नी ही इस लूट की मास्टरमाइंड थी। फिलहाल पुलिस की जांच पड़ताल की जा रही है। दरअसल शहर कोतवाली इलाके के रेलवे गंज के निवासी इसरो के जूनियर साइंटिस्ट के घर 29 मार्च को सनसनीखेज लूट की वारदात हुई थी। पुलिस लाइन सभागार में इस लूट का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस मामले में तनु दीक्षित और अमिता गुप्ता नाम की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तनु जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी मुस्कान की बहन है।
एसपी ने बताया की जूनियर साइंटिस्ट की पत्नी मुस्कान ने अपने जेवर अपने मायके में दे दिए थे, क्योंकि उसकी ननद की शादी कुछ दिनों में होने वाली थी। ननद की शादी में उसको जेवर पहनने पड़ते और वह उसके पास नहीं थे, इसके लिए उसने इस पूरे प्लान को अंजाम बनाया। इस प्लान में उसकी बहन एक पुरुष और एक महिला शामिल थी। पुलिस ने मुस्कान की बहन और उसकी एक महिला मित्र को गिरफ्तार करके लूट में गए सारे जेवर और सामान बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में मुस्कान से पूछताछ कर रही है, जबकि एक पुरुष की पुलिस तलाश कर रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मुस्कान से अभी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *