मुंबई। मुंबई के बोरीवली की एक इमारत की सातवीं मंजिल में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के साथ ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भीषण आग पर काबू पा लिया है। हालांकि आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मौके पर दमकल के अधिकारियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। ऑपरेशन में एक दमकल कर्मी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।