अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ठाकुरद्वारा क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित इफको के ई बाजार गोदाम पर सुबह से ही किसान इकट्ठा होना शुरू हो गए थे सुबह से शाम तक किसान काफी संख्या में इकट्ठा रहे। किसान आपस में जल्दी खाद लेने को धक्का-मुक्की करते रहे किसानों के शिकायत करने पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेता प्रीतम सिंह गोदाम पर पहुंचे तथा वितरण की अव्यवस्था को देखकर वितरण करने वाले कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाई तथा किसान नेता प्रीतम सिंह उप जिला अधिकारी महोदय ठाकुरद्वारा तथा प्रभारी निरीक्षक को व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस बल भेजने के बारे में अवगत कराया और तत्काल भेजने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन पुलिस बल को नहीं भेजा गया। गोदाम पर कर्मचारी बिना कुमार ने बताया कि हमने भी कोतवाली प्रभारी से पुलिस बल भेजने का निवेदन किया था लेकिन नहीं भेजा गया। पहले बेमौसम बारिश ने किसानों को बर्बाद कर दिया और अब फसल बुवाई के लिए सारे सारे दिन एनपीके खाद लेने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते हैं कुछ किसानों को मिल जाता है और कुछ मायूस होकर घर लौट जाते हैं क्षेत्र ठाकुरद्वारा का किसान अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता यह मांग करते हैं कि क्षेत्र की समस्त किसान सेवा सहकारी समितियों पर उपलब्ध कराया जाए और पुलिस बल को तैनात कर किसानों को सुविधाजनक ढंग से एनपीके खाद उपलब्ध कराया जाए।
मुंशीगंज के ईबाजार गोदाम पर रखा हुआ खाद कल वितरित करवाया जाए खाद्य उपलब्ध होने पर किसानों में अत्यधिक आक्रोश है किसान अशोक कुमार सुमित कुमार बाबू मनोज कुमार सुरेंद्र सिंह तिरमल सिंह नरेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह रमेश सिंह राजकुमार आदि ने प्रदर्शन किया।