काशीपुर। स्थानीय मौहल्ला अल्लीखां निवासी राजेश कुमार पुत्र गोपाल दास अरोरा के मुताबिक गिरीताल रोड स्थित उनके घर से सोमवार को एक युवक इन्वर्टर-बैटरी चोरी कर ले जा रहा था कि पुत्र की मदद से उसे रंगेहाथ दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं, राजेश की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरु( धारा 380/411 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मौहल्ला बांसफोड़ान अंतर्गत मछली बाजार निवासी आशु पुत्र कन्हैया लाल बताया गया है।