
विद्यालय को प्रोजेक्टर प्रदान करते क्लब मेम्बर्स
काशीपुर। फसियापुरा में स्थित तारावती सरोजनी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में आज इनरव्हील क्लब काशीपुर द्वारा स्मार्ट क्लासेस के लिए एक प्रोजेक्टर काॅलेज को दिया गया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से छठी क्लास की बालिकाओं की पढ़ाई अच्छे ढंग से हो पाएगी। इस अवसर पर काॅलेज की बालिकाओं द्वारा संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कियेे गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती शेफाली पांडे, देवेंद्र सिंह, प्रबंध समिति से श्रीमती शैली शर्मा, अकाश गर्ग, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंजू बंसल, सचिव साक्षी अग्रवाल, श्रीमती ऊषा संगल, श्रीमती रुचि संगल, श्रीमती अनीता कमानी, श्रीमती अनिता बंसल आदि उपस्थित थे। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती शेफाली पांडे द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया एवं अतिथियों से अपेक्षा करी गई भविष्य में भी काॅलेज में सहयोग करती रहेंगी।