काशीपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा अनन्या होटल में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में तरह-तरह के गेम्स के साथ तंबोला गेम भी खिलाया गया। गेम जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान साउथ इंडियन थीम रखी गई। क्लब की महिलाएं थीम के अनुसार ही पोशाक पहनकर आईं। इस दौरान एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें आगामी प्रोग्रामों के बारे में चर्चा की गई। उत्सव में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री सुरुचि सक्सेना, पीडीसी सुमन जिंदल, रेखा जिंदल, प्राची जिंदल व क्लब की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, सचिव मोनिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निशा अरोरा, आईएसओ रेनू अग्रवाल, एडिटर रूपाली अग्रवाल एवं क्लब की अन्य सदस्य भी मौजूद रहीं।