Aaj Ki Kiran

इनरव्हील क्लब ने बालश्रम को लेकर बच्चों को किया जागरूक

Spread the love

इनरव्हील क्लब ने बालश्रम को लेकर बच्चों को किया जागरूक

इनरव्हील क्लब ने बालश्रम को लेकर बच्चों को किया जागरूक
इनरव्हील क्लब ने बालश्रम को लेकर बच्चों को किया जागरूक

काशीपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ़ काशीपुर द्वारा बच्चों को  ‘से नो लेबर चाइल्ड येस टू एजुकेशन’ विषय पर एक व्याख्यान द्वारा अवगत कराया गया कि यह उम्र उनके पढ़ने की है। आजीविका कमाने के चक्कर में शिक्षा प्राप्ति के सुनहरे अवसर ना खोएं। यह टॉक कु.आयुषी नागर के ”ख्वाहिश” एनजीओ के वेदशाला भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती सिमरन सेठी रहीं। इस दौरान क्लब द्वारा बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, सचिव डॉ. निमिषा अग्रवाल, आईएसओ पूनम जोशी, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, )चा अग्रवाल, रंजीता कौर, नूपुर अग्रवाल सहित एनजीओ की संयोजिका आयुषी नागर, स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।