काशीपुर। इनरव्हील क्लब के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, फाइट केंसर, सेव एनवायरमेन्ट के लिए कार रैली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार रैली 10 मार्च से विभिन्न शहरों से होते हुये निकाल रही है जो 26 मार्च तक जारी रहेगी। विगत दिवस काशीपुर में इस कार रैली का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें इनरव्हील क्लब मण्डल 311 की मण्डलाध्यक्ष श्रीमती रेनू अग्रवाल, क्लब मण्डल 308 की मण्डलाध्यक्ष श्रीमती अपेक्षा गर्ग. सचिव डा. सुरूचि सक्सैना, डिस्ट्रिक इ.एस.ओ., पी.डी.सी. श्रीमती शशि, डिस्ट्रिक ट्रेजरार श्रीमती पूजा, पास्ट ऐसोशियेसन सेकेट्री श्रीमती मेघा, इनरव्हील काशीपुर की अध्यक्ष श्रीमती पूजा अग्रवाल, आई.एस.ओ. श्रीमती रेनू अग्रवाल, पूर्वाध्यक्ष श्रीमती रेखा जिन्दल, इनरव्हील क्लब कानपुर साउथ की अध्यक्ष श्रीमती स्वीटि मित्तल, पूर्वाध्यक्ष श्रीमती रंजना ने प्रतिभाग किया। यहाँ से इस कार रैली रामनगर की ओर प्रस्थान कर गयी फिर विभिन्न शहरों से होते हुये रूपनगर हरियाणा में 16 मार्च को इसका समापन किया जायेगा।
