इनरव्हील की मण्डलाध्यक्ष बनीं सुरूचि सक्सैना
फोटो-1 सुरूचि सक्सैना का स्वागत करते हुए
काशीपुर। गत दिवस कानपुर में इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की एक रैली आयोजित की गयी। रैली में मुख्य अतिथि एसोसिएशन वाइस प्रेसीडेन्ट ज्योति महिपाल एवं गेस्ट ऑफ ऑनर पूर्व एसोसिएशन प्रेसीडेन्ट सरोज कटियार थी।
रैली में सुरूचि सक्सेना को वर्ष 2025-26 के लिए इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 का मण्डलाध्यक्ष चुना गया उनके नाम की घोषणा डिस्ट्रिक्ट 311 चेयरमेन नीलू ठाकरे द्वारा की गयी। मण्डलाध्यक्ष चुने जाने पर डिस्ट्रिक्ट 311 चेयरमेन नीलू ठाकरे, डिस्ट्रिक्ट सचिव ज्योति मित्तल, डिस्ट्रिक्ट आईएसओ आरती मल्होत्रा, डिस्ट्रिक्ट एडिटर मन्जु पारिख एवं जेडपीसी प्राची अग्रवाल इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर की सचिव रेनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रूपाली अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष विनिता अग्रवाल द्वारा बधाई दी गयी। इस अवसर पर सुरूचि सक्सेना ने कहा कि इनर व्हील की मुख्य भावना सेवा को ही वह अपनी प्राथमिकता के रूप में अपने कार्यकाल में आगे बढ़ायेगीं साथ रैली में उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार भी व्यक्त किया।