इकोनो विजन क्विज में उदित श्रीवास्तम प्रथम स्थान पर
हरिद्वार। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में अर्थशास्त्र के छात्रों के लिए इकोनो विजन क्विज में उदित श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका दीपाली अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। विभिन्न राउण्ड में अर्थशास्त्र से सम्बन्धित सवालों के जवाब देने पर निर्णायक मण्डल ने उदित श्रीवास्तव और रिया गुप्ता को प्रथम, खुशबू कुमार और ईशा को द्वितीय, जान्हवी अग्रवाल और भूमिका चैहान को तृतीय घोषित किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।