-एसपी ने किया खुलासा, कार बरामद
काशीपुर। इंश्योरेंस कम्पनी का पैसा लेने के लालच में टाटा हैरियर कार चोरी की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया गया था। पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने आज आईटीआई थाने में कार चोरी का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि छपरा बिहार निवासी सुंदरम पुत्र इंद्र मोहन सिंह ने 22 अगस्त को डायल नंबर 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसकी कार टाटा हैरियर माधव विहार कालोनी जसपुर खुर्द चोरी हो गई। चोरी हुआ वाहन की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक काशीपुर द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सीओ काशीपुर के पर्यवेक्षण तथा आईटीआई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में वाहन चोरी की बरामदगी के लिए एसओजी व पुलिस टीम का गठन किया गया। कॉलर द्वारा बताए गए बयानों के आधार पर थाना आईटीआई क्षेत्र के आसपास के थानों व मुरादाबाद, बिजनौर के सीसीटीवी फुटेज, टोल टैक्स बैरियर से जानकारी जुटाई गई तथा सीडीआर आदि चेैक किए गए, तो कॉलर के बयानों में विरोधाभास पाया गया। कॉलर से पुनः पूछताछ करने पर कॉलर द्वारा इन्श्योरेन्स कंपनी का पैसा लेने के लालच में झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने की बात कबूल की गई। फोनकर्ता द्वारा नादेही रोड जसपुर से ही अपनी टाटा हैरियर संख्या कार संख्या बीआर 01 एफ 9881 को बरामद करवाया गया। एसपी चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि फोनकर्ता सुंदरम के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट, एसआई
प्रदीप कुमार भट्ट, पैगा चौकी प्रभारी विजय सिंह, एसआई कुण्डा नरेंद्र कुमार, कांस्टेबिल वीरेंद्र सिंह राणा, प्रकाश भोजक, जगदीश पाठक, जितेन्द्र सिंह, उमेश तोमक्याल, एसओजी कांस्टेबिल कैलाश तोमक्याल, विनय, गिरीश कांडपाल शामिल रहे।