काशीपुर। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक उमेश जोशी एडवोकेट ने इंदर सिंह एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन काशीपुर को विधि कांग्रेस उत्तराखण्ड में काशीपुर महानगर का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए आशा की है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व उत्तराखण्ड प्रभारी देवेन्द्र यादव के हाथों को मजबूत करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। इंदर सिंह नियुक्ति पर तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है।