
काशीपुर। इंडिया गलाईकोल्स लिमिटेड काशीपुर के अधिकारियों ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए बुधवार को ग्राम बरखेड़ी एवं वार्ड-6 हेमपुर इस्माइल उत्तरी के गरीबों व असहायों को 250 से अधिक कम्बल वितरित किए। इस दौरान कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट (वित्त एवं प्रशासन) मधुप मिश्रा, विक्रांत चौधरी, आरसी उपाध्याय, उमाशंकर, शरद शर्मा, वार्ड पार्षद व ग्राम प्रधान मौजूद थे।
