Aaj Ki Kiran

इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन 3 से 10 अगस्त तक मनायेगी ‘बोन एंड ज्वॉइंट’ वीक

Spread the love

इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन 3 से 10 अगस्त तक मनायेगी ‘बोन एंड ज्वॉइंट’ वीक

 

इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन 3 से 10 अगस्त तक मनायेगी ‘बोन एंड ज्वॉइंट’ वीक
इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन 3 से 10 अगस्त तक मनायेगी ‘बोन एंड ज्वॉइंट’ वीक

काशीपुर। इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष ‘बोन एंड ज्वॉइंट’ वीक मानती है जो कि इस साल 3 से 10 अगस्त तक मनाया जा रहा है, जबकि बोन एंड ज्वॉइंट-डे 4 अगस्त को है।
इंडियन ऑर्थाेपेडिक सोसाइटी की स्थानीय शाखा के डॉक्टर्स इन सभी गाइडलाइन्स को मानते हुए इस सप्ताह उक्त वीक के अनुसार ही काम करेंगे। इस साल की थीम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ है, जिसमें इंडियन ऑर्थाेपेडिक एसोसिएशन के सभी मेंबर्स बुजुर्गाे की कैसे मदद की जाए उस पर काम करेंगे। इस सप्ताह में डॉ. दर्पण गोविल, डॉ. त्रिभुवन अग्रवाल, डॉ. तरुण सोलंकी, डॉ. एके सिरोही 60 वर्ष से अधिक के मरीजों को आधी फीस पर देखेंगे। इसके अलावा, 4 अगस्त को सायं 5 बजे होटल प्रेमदीप में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के साथ मिलकर एक प्रोग्राम किया जायेगा, जिसमें डॉ. तरुण, डॉ. त्रिभुवन एवं डॉ. दर्पण सभी बुजुर्गाे को समझायेंगे कि कैसे गिरने से बचना है व कुछ जरुरतमंद बुजुर्गाे को चलने की स्टिक देंगे। हड्डियों में कैल्शियम की जांच भी की जायेगी। इसी के तहत डॉ. त्रिभुवन भी 5 अगस्त को अपने सेंटर पर बीएमडी कर रहे हैं। प्रेस को उक्त जानकारी काशीपुर ऑर्थाेपेडिक सोसाइटी के प्रेजिडेंट डॉ. दर्पण गोविल, सेक्रेटरी डॉ. तरुण सोलंकी, कोषाध्यक्ष डॉ. एके सिरोही, आईएमए प्रेजिडेंट डॉ. यशपाल रावत एवं आईएमए सेक्रेटरी डॉ. एके बंसल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *