Aaj Ki Kiran

इंकलाबी मजदूर केंद्र ने पदयात्रा निकालकर की सभा

Spread the love



काशीपुर। आपातकाल में लोकतांत्रिक व जनवादी अधिकारों के लिए हुए संघर्ष की याद में पदयात्रा निकाली गई। इंकलाबी मजदूर केंद्र के अध्यक्ष पीपी आर्या के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, लोक अधिकार संगठन के कार्यकर्ता शामिल रहे। पदयात्रा एसडीएम कोर्ट से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए एमपी चौक पहुंचकर फ्लाईओवर के नीचे सभा में बदल गई। इस दौरान आर्या ने कहा कि देश में आज भी अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है। पंकज कुमार ने कहा कि सरकार जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है। अग्निपथ योजना इसका एक उदाहरण है। कार्यक्रम में शोभा, आरती, दीपा, विमल, ललित कुमार, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *